इस बार की दीवाली आपको ‘गोलमाल अगेन’ हंसाने के साथ साथ डराने भी जा रही है..और साथ ही कॉमेडी का फुल तड़का मिलेगा..बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी ‘गोलमाल’ सीरीज की अगली फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ 20 अक्टूबर को रिलीज करने जा रहे है…. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है..ट्रेलर में अजय देवगन और पूरी टीम.. धूम धड़का करते दिखाई दे रहे है. इस बार फिल्म में अजय देवगन के साथ अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, नील नितिन मुकेश जैसे एक्टर्स हैं.. फिल्म में दो हीरोइन परिणीति चोपड़ा और तब्बू हैं.गोलमाल अगेन में इस बार कॉमेडी से साथ साथ हॉरर और एक्शन का डोज मिलेगा…..
बात ट्रेलर की करे तो..फिल्म के ट्रेलर की स्टार्टिंग में अजय देवगन कुछ आवाज सुन कर उठ जाते हैं और फिर होता है..भूत का एहसास..ट्रेलर काफी पसंद आने वाला है..आप ट्रेलर देखकर ठहाके लगाएंगे तो..हल्का सा आहत भी महसूस करोगे…अजय देवगन के साथ अरशद वारसी के सीन भी काफी अच्छे दिखाई दे रहे है..और ट्रेलर के लास्ट में तुषार कपूर का भूत वाली आवाज में आकर बोलना काफी पसंद आने वाला है….ट्रेलर आपको भी पसंद आएगा..